पत्रकार होली स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

Mar 22, 2023 - 02:02
 0
पत्रकार होली स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)


उदयपुरवाटी क्षेत्र के गुढ़ागोड़जी में स्तिथ अभिनंदन मैरिज गार्डन में पत्रकार होली स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कोट बांध योगीश्वर सिद्ध पीठ के महंत डॉ. योगश्री नाथ महाराज थे। विशिष्ट अतिथि गुढ़ा तहसीलदार महीपाल सिंह, सीआई वीर सिंह गुर्जर, उदयपुरवाटी पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी, गुढ़ा ईओ हेमंत सैनी, गुढ़ा चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव दायमा थे। अध्यक्षता सूर्य मंदिर पीठ लोहार्गल के महंत अवधेसदास महाराज ने की। कार्यक्रम में निजी शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओ ने एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य की प्रतियोगिता हुई। एकल नृत्य प्रतियोगिता में गुढ़ा पब्लिक स्कूल की छात्रा शिखा राज प्रथम, पनोरमा स्कूल की छात्रा खुशी सैन दूसरे, ऋषिका कुमावत तीसरे स्थान पर रही। सामूहिक नृत्य में गोमती कॉलेज बड़ागांव की छात्राए प्रथम, गीता बाल निकेतन स्कूल की छात्राए दूसरे, नीतू एंड पार्टी तीसरे स्थान पर रही। समारोह में अतिथियों ने प्रथम, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागियों को 21सौ, 11सौ, 5सौ का नगद ईनाम व मोमेंटो - सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनके अलावा सभी प्रतिभागियों का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में छन-छन बोले यूं बोले तेरी तागड़ी..., मिट्टी में मिल जावा...आदि गानों पर रंगारंग प्रस्तुति दी। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. योगश्री नाथ महाराज ने कहा कि होली के साथ प्रकृति के रंग लुप्त होकर इंसानों के रंग सामने आने लगते है। इसी महीने में अच्छे रंगो के साथ में सामने आना चाहिए। रंग प्रकृति के साथ इंसान भी बदलता है। चेयरमैन रामनिवास सैनी ने कहा कि जमाने के साथ साथ पत्रकारिता का तौर तरीका भी बदला जा रहा है। लोहार्गल सूर्य पीठ के महंत अवधेश दास महाराज ने कहा कि होली स्नेह मिलन कार्यक्रम के साथ पत्रकारों ने अच्छा मैसेज दिया है। इस तरह के कार्यक्रम करवाते रहना चाहिए।
इस दौरान बजावा सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र ट्रेलर, हवासिंह भूरिया, बामलास सरपंच जयपाल सिंह, पोषाणा सरपंच प्रतिनिधि अमित ढेवा, जीपीएस स्कूल के सुशील कुमार बेनीवाल, बराला ज्वेलर्स मनदीप बराला, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सतपाल मावलिया, पार्षद राजेंद्र मारवाल, अभिनंदन मैरिज गार्डन संचालक राकेश स्वामी, एचपी गैस एजेंसी के प्रबंधक रामप्रताप पुलकित, पार्षद प्रतिनिधि राकेश जमालपुरिया, पार्षद राजेंद्र ढेनवाल, संदीप सोनी, घनश्याम स्वामी, तेजस छिपा, राजेंद्र मारवाल, पार्षद प्रतिनिधि अमित अली कच्छावा, वैद्य डॉ.राकेश सैनी, एड. मोतीलाल सैनी, पार्षद दिनेश सैनी, पार्षद श्यामलाल सैनी, लोहार्गल सरपंच जगमोहन सिंह, हासलसर सरपंच रामनिवास शर्मा, पूर्व सरपंच गणेश गुप्ता भोड़की, जिला परिषद सदस्य अजय भालोटीया, सेठ शिवदत्त राय स्कूल बड़ागांव के महिपाल महला, जेपी ज्वेलर्स चेयरमैन बलवीर, समाज सेवी राजू जाखड़, सुरेंद्र रसगनिया, विजय भाटीवाड़, आशीष, रणवीर सिंह, सुरेश मीणा किशोरपुरा सहित सैकड़ों पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................