राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन हुआ कबड्डी, आशुभाषण व मूक नाटक प्रतियोगिता का आयोजन
उदयपुरवाटी में श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में जमात के पास स्थित श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के चौथे दिन महाविद्यालय खेल मैदान में कबड्डी, आशुभाषण व मूक नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में संचालित एनएसएस की दोनों इकाइयों कि स्वंय सेविकाओं ने उत्साह से हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंशिता गुप्ता- संस्थापक सन इंडिया प्री स्कूल, जयपुर अंर्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित(ग्रेटिट्यूट कोच) व विशिष्ट अतिथि इशिता- योग शिक्षक थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय निदेशक डॉ ज्योत्सना सिखवाल द्वारा की गई। एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी सुशील बिजारणिया द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ भावना शर्मा के द्वारा आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
मां शारदे के सामने दीप प्रज्वलित कर व एनएसएस सॉन्ग के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। स्वयं सेविकाओं के पीटी परेड व खेलकूद शिक्षक पवन वर्मा के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। मुख्य अतिथि महोदया गुप्ता ने मोटिवेशनल थीम पेश करते हुए बताया कि सकारात्मक सोच व ऊर्जा से मानसिक व शारिरिक मजबूती पाएं, हमेशा किसी को आदर्श मानते हुए उनके विचारों का अनुसरण करें। विभिन्न प्रतियोगिताओं में कबड्डी प्रतियोगिता में महारानी लक्ष्मीबाई ग्रुप विजेता, सहल कवँर ग्रुप उपविजेता; आशुभाषण में सहल कवँर ग्रुप से कविता सैनी प्रथम, सहल कवँर ग्रुप से ही आयुषी सैनी द्वितीय तथा महारानी लक्ष्मीबाई गृप से अनु कवँर तृतीय रही, मूक नाटक में सहल कवँर ग्रुप विजयी रहा। सभी स्वयंसेविकाओं के लिए भोजन की व्यवस्था अमृता देवी ग्रुप के द्वारा की गई। कार्यक्रम में इस अवसर पर महाविद्यालय प्रवक्ता सुरेश चौधरी, विकास सैनी, राकेश सैनी, बुद्धराम गुर्जर, सुशीला सर्वा, सुमन सैनी, सरिता सैनी, कविता सैनी, किरण सैनी आदि मौजूद रहे। आज पांचवें दिन मेहँदी व निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित होंगी।