सीआरपीएफ कमांडेंट का निधन: उदयपुरवाटी से पैतृक गांव तक निकाली तिरंगा रैली
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती नवलगढ़ तहसील के सूजनपूरा गांव के सीआरपीएफ कमांडेंट कल्याण सिंह दिल्ली कार्यरत थे इस दौरान पिछले 1 महीने से बीमार होने के चलते दिल्ली बालाजी कैंसर अस्पताल में भर्ती थे उनके परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 महीने से कैंसर से पीड़ित थे। इलाज के दौरान निधन हो गया। राष्ट्रपति के द्वारा पीपीएमजी अवार्ड से भी सम्मानित हुए हैं। 1988 में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए थे और फिलहाल दिल्ली सीआरपीएफ में कमांडेंट के पद पर थे वही इलाज के दौरान निधन हो गया जिसके बाद पार्थिक शव दिल्ली से उदयपुरवाटी पहुंचा उदयपुरवाटी पुलिस थाने में पुलिस के जवान सीआरपीएफ के जवानों के साथ गांव के लोगों ने उदयपुरवाटी थाने से पैतृक गांव तक तिरंगा यात्रा निकाली गई भारत माता के जयकारे लगाए गए। इस दौरान पैतृक गांव में सीआरपीएफ के जवानों ने सलामी दी। उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।