झडाया बालाजी धाम आश्रम पर रामनवमी पर होगा मेले का आयोजन:कार्यकर्ताओं को सौंपी अलग-अलग जिम्मेदारियां
रामनवमी पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर मंदिर परिसर में हुआ बैठक का आयोजन :कार्यकर्ताओं को सौंपी अलग-अलग जिम्मेदारियां --रामनवमी पर भरने वाले मेले को लेकर कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां .......... मदन लाल भावरिया
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के पचलंगी के पास स्थित झडाया धाम बजरंग आश्रम पर रामनवमी को मेले का आयोजन किया जाएगा l रामनवमी पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर झडाया बजरंग धाम आश्रम परिसर में मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम नवमी के अवसर पर झडाया बजरंग धाम आश्रम पर धूमधाम से मेले का आयोजन किया जाएगा l इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा एवं बाहर से आए हुए संतो महंतो का सम्मान भी किया जाएगा l भावरिया ने आगे बताया की मंदिर परिसर में बैठक के आयोजन के दौरान कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है l इस दौरान कैप्टन रामनिवास ताखर, हनुमान प्रसाद यादव, डॉ रामावतार गजराज ,महेंद्र सिंह तेतरवाल, भवानी सिंह कुड़ी, पंचू राम ,भगवान सहाय यादव, सुरेश चोटिया ,राजेंद्र यादव, छगन कसाना, रामचंद्र कसाना, सरदार मल गुर्जर, रामचंद्र लांबा, लक्ष्मण जांगिड़ ,विकास जांगिड़, श्री लाल यादव, तेजपाल शेखावत, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे l