तूफान से कुए और घरेलू बिजली के ट्रांसफर्मर गिरने से लोग बैठे हैं अंधेरे में,गहराया पानी का संकट
उदयपुरवाटी / बाघोली / सुमेर सिंह राव
गांव मे ढाणी तेली कोठी के पास खेतों में लगे कुए व घरेलू बिजली की दो डीपीया तीन दिन पहले आए तूफानी हवाओं से पोल टूट कर नीचे गिर गई थी। जिसके तीन दिन से ठीक नहीं होने पर अंधेरे में लोग बैठे हैं वही पानी के लिए भी दर-दर भटक रहे हैं। कैलाश सैनी तेली कोठी ने बताया कि डीपीओ को ठीक करवाने के लिए नवलगढ़ एक्शन कालेरा, उदयपुरवाटी एईएन गिरधारी लाल वर्मा व बाघोली के जेईएन संजीव गुर्जर आदि को अवगत करवा दिया लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी डीपीया व विधुत पोल नहीं लगाएगा। जिसके चलते भारी परेशानी हो रही है। घरेलू डीपी से ढाणी तेली कोठी, कुराली, कैसाली आदि में बिजली की सप्लाई होती है। तेली कोठी ढाणी के लिए कुआ की थ्री फेज 30 केवी की डीपी लगी हुई है। जिसके चलते सैकड़ों लोगों पानी के लिए परेशान हो रहे है। यह डीपीया बाघोली जेएसएस से वाघोली -जोधपुरा फीडर के अंतर्गत आते हैं। ढाणी के लोगों ने शीघ्र ही पोल व डीपीया लगा कर बिजली सप्लाई चालू करने की मांग की है।