पहाड़ी क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों के ग्रामीणों ने नीमकाथाना जिला में शामिल करने का सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी / बाघोली(सुमेर सिंह राव)
नवसृजित जिला नीमकाथाना में उदयपुरवाटी पहाड़ी क्षेत्र की पंचायतों को शामिल करने के लिए दर्जनों जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से ज्ञापन देकर जिले में शामिल करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि उदयपुरवाटी की छापोली, बागोरा ,मंडावरा ,पचलंगी ,जहाज ,पापड़ा ,मणकसास, बाघोली, जोधपुरा,सराय, गुड़ा, गुड़ा ढहर,पौख,नेवरी, किशोरपुरा,ककराना, दीपपुरा, चंवरा,गढला,मैनपुरा सहीत दर्जनों पंचायतों को नीमकाथाना जिले में शामिल किया जाए। नीमकाथाना से इन पंचायतों की दूरी 15-20 किलोमीटर पड़ती है। झुंझुनू जिले की दूरी इन पंचायतों से 80 से 85 किलोमीटर पड़ती है। इन पंचायतों को नवसृजित जिला नीमकाथाना में शामिल की जाए। ज्ञापन देने वाले रोहिताश सैनी पचलंगी, नेतराम पालीवाल सरपंच प्रतिनिधि पचलंगी, राकेश मीणा, सरपंच ग्यारसीलाल गुर्जर मंडावरा, कमला सैनी सरपंच छापोली, गोकुल चंद, पालाराम छापोली, रामचंद्र कैरोठ, कविता सैनी सरपंच जहाज, पंच राजेंद्र प्रसाद सहित कई ग्रामीण व जनप्रतिनिधि शामिल थे।