चैत्र नवरात्रा पर शाकंभरी माता के दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती धार्मिक शक्तिपीठ सकरायधाम में माँ शाकंभरी सेवा समिति, सकरायधाम (रजी.) के तत्वाधान में नवरात्रा महापर्व शुरू हुआ। समिति के अध्यक्ष राजेश धानुका ने बताया की इस बार भी चैत्र नवरात्र में माँ शाकंभरी की परम कृपा से समिति सदस्यों के द्वारा सकरायधाम में महापर्व का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
इस महापर्व के अंतर्गत पहले नवरात्रा को मैया को सिरा पूरी का भोग लगाया गया साथ मे संतरा फल का भी भोग लगाकर भक्तो में वितरण किया गया। समिति के द्वारा मैया दरबार को भी अलौकिक फूलो के श्रृंगार से सजाया गया और मैया को गजरा अर्पण किया।अध्यक्ष ने बताया की महाअष्टमी को मैया को सवामणि प्रसाद, फलों का भोग, चुनरी, सुहागन सामान, घी, तेल आदि अर्पित किया जाएगा। साथ में महाअष्टमी को मैया दरबार में फल -फूलो का अलौकिक श्रृंगार भी किया जाएगा। नवरात्र में मैया दरबार में देश विदेश से भक्तो का सकरायधाम आना शुरू हो गया है।