गुढ़ा गोड़जी से खरबासों की ढाणी तक 5 किलोमीटर पीएमएसवाई सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम 23 को
उदयपुरवाटी ( एसएस राव )
उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुढा बावनी के खरबासों की ढाणी में 23 जुलाई को गुढा गौड़जी से खरबासों की ढाणी तक पीएमएसवाई सड़क सहित विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। संदीप सिंह शेखावत ने बताया कि सड़क शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद नरेंद्र खींचड़ रहेंगे। विशिष्ट अतिथि सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान सविता खरबास द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले अन्य अतिथि गुढा बावनी सरपंच बजरंग लाल खेदड़, एडीएम इंद्रजीत सिंह खरबास, उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत, विकास अधिकारी लालचंद, गुढ़ा गोड़जी तहसीलदार महिपाल सिंह, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन बहादुर सिंह कालेडिया, एईएन पंकज कांटीवाल, पीएचईडी एईएन बलवीर सैनी रहेंगे। उन्होंने बताया कि सड़क शिलान्यास कार्यक्रम के बाद राज्यमंत्री गुढा द्वारा रामसर के मंदिर में 22 लाख की लागत से ट्यूबवेल, ऋष्यां खेल मैदान में 21 लाख की लागत से ट्यूबवेल, ऋष्यां खरबांसा की ढाणी में 13 लाख की लागत से खेल मैदान चारदीवारी, ऋष्यां खरबासां की ढाणी में 12 लाख की लागत से खेल मैदान ट्रैक, खरबासों की ढाणी में 6 लाख की लागत से जीआई पाइप लाइन, खरबासों की ढाणी के ब्राह्मण मोहल्ले में 5 लाख की लागत से सीसी सड़क आदि विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।