श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय में चल रहे सात दिवस शिविर एनएसएस शिविर का समापन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे मैं घूम चक्कर के पास स्थित श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन एडवोकेट मोतीलाल सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्त्व एवं स्वंयसेवकों का राष्ट्र के विकास में योगदान विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की । महाविद्यालय सचिव पवन मिश्रा ने एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा करते हुए स्वंयसेवकों का मनोबल बढ़ाया । प्राचार्य डॉ फूलाराम कुमावत ने सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तहत किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए, स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग एवं जागरूक रहने की बात कही । कार्यक्रम के अंत में शिविर प्रभारी श्रवण कुमार चौधरी ने सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर प्रवीण कुमार शर्मा, सुनील कुमार, रविंद्र कुमार सहित काफी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे ।