हाथ से हाथ जोड़ो अभियान - सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे अंतिम छोर तक- डॉ रंजू रामावत
तखतगढ़ ,पाली (बरकत खा)
तखतगढ़ / हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर रविवार को कोसेलाव व बसंत गांव में विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की। रामावत ने बताया कि खिमाडा , कोसेलाव , बसंत गांव में बैठक के दौरान ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया। इस दौरान एआईसीसी सदस्य डॉ रंजू रामावत द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के उद्देश्य एवं राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा में दी गई राहत के बारे में जानकारी देते हुए उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ गांव - गांव, ढाणी- ढाणी तक अंतिम छोर तक बैठे हर उस व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही। इस दौरान बैठक में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न जनसमस्याओं से अवगत कराया । जिसको लेकर रामावत द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए समाधान करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की तरफ से मिले मान-सम्मान का मैं सदा आभारी रहूंगी।
आज देश में जिस तरह के तानाशाही और हिटलरशाही हावी हो रही है वह लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा है, आज देश के किसान व मजदूर और नौजवान की आवाज राहुल गांधी में उठाई है उस आवाज को डराने और दबाने की कोशिश की जा रही है , लेकिन हम मरेंगे नहीं हम सभी राहुल के साथ हैं।
इस मौके पर पूर्व प्रधान सुमेर सिंह खिवाडा , हनुमत सिंह एडवोकेट खिवाडी , लक्ष्मण मेघवाल, रूप सिंह राजपुरोहित, चंपालाल राजपुरोहित, जगदीश राजपुरोहित, विदाराम मेघवाल , नेकाराम मेघवाल , रतन गहलोत, इदाराम मेघवाल , अर्जुन सिंह, दिनेश सैन , निसार भाई , भरत गहलोत , अन्य गण कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे