पलटूदास अखाड़े के पंचमुखी बालाजी मंदिर पर गंगा दशहरे का मेला 30 मई को: 25 मई को कलश यात्रा से होगा आगाज
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान / सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के चंवरा-किशोरपुरा सीमा पर पलटू दास अखाड़े के पंचमुखी बालाजी मोरिंडा धाम में 30 मई को मेला भरेगा । मेले की पूर्व संध्या पर जागरण होगा जिसमें प्रसिद्ध लोक कलाकार सांवरमल सैनी पुलासर रावतसर वालों के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी । 25 मई को मेले के शुरुआत विशाल कलश यात्रा के साथ होगी इसी दिन से मंदिर पर नानी बाई के मायरा की शुरुआत होगी। 30 मई विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है मेले की तैयारियां चरम है रोज समिति की मीटिंग चल रही है मेले की तैयारियों को लेकर कमेटी के गजराज सिंह शेखावत चंवरा, डॉ.सांवरमल सैनी,जगदीश प्रसाद शर्मा पटवारी, रामनिवास सैनी, हनुमान गुर्जर, राधेश्याम, शिम्भू दयाल ,रामअवतार ठेकेदार, मनोहर लाल सैनी दीपुरा, संत रघुनाथ महाराज ,पंकज मीणा किशोरपुरा, अभिजीत सिंह राठौड़, भविष्य वर्मा (कुकू),लाला सैनी,विकास सैनी पिपलाली,अंकित सैनी भरपूर सहयोग कर रहे है