पाली में शहीद दिवस पर गुरुवार को निकाली जाएगी अहिँसा यात्रा
पाली (बरकत खान)
शहीद दिवस पर जिला प्रसाशन एवं गांधी दर्शन समिति द्वारा जिला मुख्यालय और समस्त ब्लॉक स्तर पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव सिंह की समृति में ‘‘अहिंसा यात्रा‘‘ और मौन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग श्री जब्बरसिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक जीवराज बोराणा, पुलिस अधिकारी श्रीमती कमला, शिक्षा विभाग के श्री रामलाल कुमावत, श्री सोहनलाल भाटी, पाली ब्लॉक संयोजक श्री राजु सोलंकी, श्री आमीन अली रंगरेज़, नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक श्री राजेन्द्र जाखड़ सहित प्रशासनिक अधिकारी एव प्रबुद्धजन मौजूद थे।
कार्यक्रम में गांधीवादी विचारक, भारत स्काउट व गाइड, एनएसएस, एनसीसी, खादी एवं महिला संगठन, युवा संगठन और गैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे।
जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय से सुबह 7:30 बजे से युवाओं के द्वारा अहिंसा यात्रा निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं द्वारा देशभक्ति, शहीदों के बलिदान पर व्याख्यान एव देशभक्ति गीतों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में महात्मा गांधी, भगत सिंह , राजगुरु, सुखदेव सिंह महापुरुषों के संदेश वाले बैनर एवं प्लेकार्ड लेकर अहिंसा यात्रा निकाली जाएगी।