सप्त कुंणडिय महायज्ञ गायत्री का किया आयोजन:निकाली कलश यात्रा
मावता की जीण जोहड़ी हीरामल मंदिर के पास शिव नगर में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा एक दिवसीय सप्त कुंणडिय महायज्ञ गायत्री का किया आयोजन संदीप सैनी का ग्रामीणों ने किया अभिनंदन।
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के मावता की जीण जोहड़ी हीरामल मंदिर के पास शिव नगर में शनिवार को कलश यात्रा व एक दिवसीय सप्त कुणडीय महायज्ञ गायत्री के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वैद्य मखन लाल सैनी ने बताया कि भगवान शिव परिवार की पाटोतसव में सुबह मंदिर परिसर पर कलश लेकर महिलाएं पहुंची। कलशों की पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा को मुख्य अतिथि युवा नेता एडवोकेट संदीप सैनी ने रवाना किया। डीजे की धुन पर नाचती गाती महिलाएं मुख्य मार्ग होती हुई शिवनगर में पहुंची। उसके बाद एक दिवसीय सप्त कुणडीय महायज्ञ गायत्री के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भगवान की झांकी सजाई। दिनभर कार्यक्रम चले। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता एडवोकेट संदीप सैनी का आयोजकों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। सैनी ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम करने से भगवान प्रसन्न हो जाते हैं। धार्मिक कार्यक्रम मनुष्य को हिस्सा लेकर भगवान को याद कर हृदय में रखना चाहिए । रात्रि को किशोर कुमार मीणा जगदंबा एंड पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भजन पेश किए गए । जिसमें गुरुजी भोलदास स्वामी, डांसर सीमा ,संदीप चौधरी, बंटी मीणा,राजेश छैला, झंडू छैला द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को देखकर श्रोताओं मनमोहित हुए। भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आसपास व दूरदराज के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान गुरुजी सुगनाराम सहित सभी गोठिए मौजूद थे