जोधपुरा में देवनारायण महाराज के मेले को लेकर कार्यकर्ता जुटे तैयारियों में
उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)
जोधपुरा में अरावली पहाड़ियों के बीच में बसे देवनारायण महाराज का मेला अक्षय तीज को भरेगा। मेला कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मेले में 21 अप्रैल शुक्रवार रात्रि को देवनारायण महाराज की कथा भोफो द्वारा बाबा की फड़ के माध्यम से होगी। 22 अप्रैल शनिवार सुबह मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। साय 4:00 से मेले में कुश्ती दंगल होगा। कुश्ती दंगल में पहलवानों को आधार कार्ड के माध्यम से सायं 3 बजे से 5बजे तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। अंतिम कुश्ती 31 00रू की होगी। जिसमें मेला कमेटी का निर्णय रहेगा। दोपहर 2:00 से बच्चों की ऊंची कूद व लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। रात्रि 9:00 बजे चौकड़ी की श्री सुंदर दास भजन पार्टी के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। जिसमें गायकार मोहन सिंह शेखावत, विकी छैला पणीयारास, डांसर मैना मारवाड़ी भीलवाड़ा, नडा गायक अनिल मासी आदि होंगे। मेले में आने वाले दुकानदार व बाहर के लोगों की भोजन की व्यवस्था निशुल्क होगी। मेले की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान मेला कमेटी की दर्जनों सदस्य मौजूद थे।