अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, पुलिस और मीडिया के सामने मारी गोली
प्रयागराज,यूपी(शशि जायसवाल)
माफिया अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई दोनों को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास तीन हमलावरों ने पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में पीछे से गोली मारी जिसके बाद दोनों भाई वहीं गिर गए और उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद से प्रयागराज में हाई अलर्ट है प्रदेश के सभी जोन, कमिश्नरेट और जिलों को भी अलर्ट किया गया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं तीन सदस्यीय ज्यूडिशियल कमीशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन का भी निर्देश सीएम ने दिया है वहीं, घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है कानून व्यवस्था के मद्देनजर प्रयागराज में पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है
इस हत्याकांड का वीडियो सामने आया है वीडियो में दिख रहा है कि तरह से बेखौफ बदमाश अतीक अहम और अशरफ को पास आकर गोली मारते हैं जिस समय अतीक अहमद और अशरफ को गोली मारी गई उस दौरान वह मीडियाकर्मियों से बात कर रहा था इस दौरान वहां पर पुलिस कर्मी भी मौजूद थे पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है हालांकि ये घटना कैसे हुई और तीनों गोली मारने वाले आरोपी अतीक अहमद के पास कैसे आ गए इसकी जांच चल रही है
किस जगह मारी गई गोली?
जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ जब पुलिस टीम अतीक और अहमद को लेकर जा रही थी इसी दौरान तीन-चार हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं "
हालांकि, सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है मिल रही जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड में कथित तौर पर सन्नी, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्या शामिल थे अतीक अहमद की हत्या करने की वजह क्या है और किसके कहने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया, पुलिस फिलहाल इन तमाम बातों की जांच कर रही है