श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी: 2 लोगों की मौत, 14 घायल
वैर,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
उपखंड वैर के गांव धरसौनी के निकट अनियंत्रित हो जाने से पिकअप पलट गई जिससे पिकअप में सवार 2 युवकों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए ।मृतक व घायल गांव जीवद निवासी हैं जो गांव धरसौनी में श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर हुए भंडारे में प्रसादी पाकर लौट रहे थे ।हलैना थाना के हैड कांस्टेबल रामवीर सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम करीब 3:00 बजे की है। गांव धरसौनी में भंडारा कार्यक्रम था जिसमें जीवद के लोग पिकअप से प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। प्रसाद ग्रहण करने के बाद अपने गांव जीवद के लिए रवाना हुए तो गांव धरसौनी के निकट कृषि फार्म के पास सड़क पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई ।इससे लोग पिकअप के नीचे दब गए। इस मौके पर चीख पुकार मच गई। गांव के लोगों ने पहुंचकर पिक अप सीधी की तब तक घायलों की हालत बिगड़ गई ।इस दौरान घायलों को तुरंत हलैना व धरसौनी सी एचसी सहित भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाया गया ।जहां जीवद निवासी जितेंद्र पुत्र उम्मेद सिंह जाति जाट उम्र 35 वर्ष, दिव्यांश पुत्र हरी सिंह जाट उम्र 17 वर्ष की मौत हो गई। जबकि 38 वर्षीय विनोद, 30 वर्षीय वीरबती, 32 वर्षीय दीपक, 30 वर्षीय देवेंद्र, 17 वर्षीय मंजू को धरसौनी सीएचसी पर भर्ती कर इलाज किया गया। वहीं प्रेम,मोहनदेई, रवीना, फूलवती, मयंक,निर्भय, मानसिंह, कृष्णा व साक्षी को आरबीएम में भर्ती कराया गया है ।लोगों ने बताया कि पिकअप की गति तेज थी ।जिसके चलते सड़क पर गाय को बचाने के प्रयास में पिकअप अनियंत्रित हो गई। पिकअप में 25 से 30 सवार थे।