नारायणपुर तहसीलदार का सेवानिवृत्ति समारोह हुआ आयोजित: राजस्थानी साफे की दिखी झलक
नारायणपुर (अलवर,राजस्थान/ भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर तहसील कार्यालय में 30 जून को तहसीलदार ओमप्रकाश लखेरा की सेवानिवृति पर आसपास के गांवों के सरपंच जनप्रतिनिधियों ने उनका राजस्थानी परिवेश में साफा पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। तहसीलदार ने नारायणपुर तहसील में करीब एक साल से अपनी सेवाएं दी। उन्होंने सहकुशल सेवानिवृति होने पर अपनी सेवा काल की जानकारी जनता के बीच बताई और जीवन में उतारने को कहा गया। उन्होंने बताया कि पद पर कार्यरत रहते हुए अनेक प्रकार के दबाव आना किस प्रकार क्या करना है वह समय अनुसार उनका निर्वहन करना सभी चीजों को लेकर सोचना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मैं मेरा कार्यकाल आज बेदाग रहते हुए पुरा किया है और मेरे लिए सबसे बड़ी यह उपलब्धि है। आसपास के गांवों के सरपंच जनप्रतिनिधियों ने उनका जोरदार सेवानिवृति पर सम्मान किया।इस मौके पर नारायणपुर सरपंच मन्नी देवी, भवानी शंकर सैनी, नीरज तोनगरिया चतरपुरा सरपंच, भागीरथ सैनी सरपंच खरकड़ी कलां,लोकेश रैय्या सरपंच खानपुरा लॉज, रोहिताश सैनी लाठी वाला सरपंच प्रतिनिधि मुण्डावरा, उमराव यादव, हीरालाल धाबाई, विक्रम गुर्जर, मातादीन गुर्जर, गणेश जाट सरपंच बामनवास कांकड़, प्रियंका नरुका सरपंच अजबपुरा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।