नेवरी की ढाणी शेरावाली में थोड़ी ही बरसात से ही घरों के सामने भर गया पानी: बाहर निकलने का रास्ता भी हुआ अवरुद्ध
बाघोली (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) नेवरी पंचायत की ढाणी शेरावाली में थोड़ी सी बरसात शुरू होते ही पानी भरने से आठ, 10 परिवारों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हाल ही में पंचायत नेवरी में शेरा वाली ढाणी से मुडीयाभाठा तक सड़क बनी है सड़क बनने से पहले ढाणी वालों ने ग्राम पंचायत को सड़क बनाने वाले ठेकेदार को वह पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को अवगत करवा दिया था की सड़क बनने से ढाणी में पानी भर जाएगा हम घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे इसलिए यहां तो नाला बनाओ या सड़क के नीचे से पाइप डालो या सड़क को नीचे करो। लेकिन ढाणी वालों की किसी ने नहीं सुनी और कल हुई बरसात मैं ढाणी वालों के घरों के सामने एक 1 फीट पानी भर गया जिससे ढाणी वालों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया ढाणी वालों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया वह बताया कि 1 सप्ताह के अंदर इसका समाधान नहीं हुआ तो वह धरने पर बैठेंगे विरोध प्रदर्शन करने वालों में रामजी लाल गुर्जर ,जगदीश प्रसाद ,बनारसी देवी, शंकरलाल, रोशन लाल ,रोहिताश गुर्जर, शरबती देवी, मुन्नी देवी, फूली देवी, सजना देवी, भैरू राम सहित अनेक ग्रामीण शामिल थे।