गुड़ा के जागीरदाला में खूब जमी भजन संध्या:भजन सम्राट प्रकाश दास महाराज ने दी प्रस्तुतियां
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के गुड़ा ढहर के जागीरदाला में स्थित राधा गोविंद मंदिर में हरियाली सोमवती अमावस्या पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन सम्राट प्रकाश दास महाराज द्वारा भजनों की रंगारंग एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई। भजनों की शुरुआत में महाराज द्वारा सबसे पहले मां भारती को याद करते हुए पांडाल में उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को खड़ा कर राष्ट्रगान किया गया। शेखावाटी की धरा को संत और शहीदों की धारा बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी धरा पर जन्मे लोग वास्तव में भाग्यशाली हैं। समय को भरोसो कोनी कद पलटी मार जावे.., बिणजारी ए हंस हंस बोल बातां थारी रह जासी... जैसे भजनों एवं संदेशे आते हैं कि घर कब आओगे.. जैसे देशभक्ति गानों पर श्रोता झूम उठे। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जेपी गोड, रामनिवास शास्त्री नवलगढ़, आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा, सरपंच रोहिताश सैनी, पंकज शर्मा, रमेश शर्मा, नरेश शर्मा, दिनेश शर्मा, उमेश शर्मा, श्रवण जोशी, सहित काफी संख्या में भक्त श्रद्धालु मौजूद रहे।
इन्होंने किया सहयोग
समाजसेवी भामाशाह उमेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में 51 हजार रुपए सुरेंद्र शर्मा आयोजक 32 इंच पराठा जयपुर, 51 हजार रुपए उमेश शर्मा, 21 हजार रुपए सूबेदार परमानंद शर्मा विजेंद्र दीपचंद, 21 हजार रुपए अध्यापक रुड़मल गुड़ा, 21 हजार रुपए संदीप सेवदा नीमकाथाना, 11 हजार रुपए मुख्यमंत्री सलाहकार राजकुमार शर्मा के पिता रामनिवास शास्त्री नवलगढ़, 11 हजार रुपए सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, 51 सौ रुपए प्रदीप सहित अन्य भक्तों द्वारा सहयोग किया गया। इस प्रकार तकरीबन सवा 2 लाख रुपए का भामाशाहों द्वारा सहयोग किया गया।