13 बच्चों का नामांकन 5 बच्चे मिले उपस्थित स्कूल के नामांकन में आई कमी
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती छापोली ग्राम पंचायत के ढ़हर छापोली में सरकारी शिक्षा व्यवस्था चौपट होती नजर आ रही है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि छापोली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढहर छापोली में मात्र 5 बच्चों पर 2 शिक्षक लगे हुए हैं। जहां सरकार को हर महीने लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। मजे की बात यह है गत 5 साल पहले स्कूल का नामांकन 27 था लेकिन अब नामांकन बढ़ने की बजाय नामांकन घट गया है। और घटकर नामांकन 13 हो गया है।
जबकि मास्टर जी से बातचीत की गई तो मास्टर जी ने कहा फिलहाल नामांकन बढ़ाने के लिए घर घर जा रहे हैं। और प्रयास कर रहे हैं। मास्टर जी से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल मे प्रधानाध्यापक इंद्राज 13 साल से एक ही स्कूल में कार्यरत हैं। वही अध्यापक शीशराम पिछले 15 साल से स्कूल में कार्यरत है लेकिन स्कूल में 5 साल पहले नामांकन 27 का था लेकिन अब नामांकन बढ़ाने की बजाय नामांकन घटता नजर आ रहे हैं। वर्तमान में स्कूल में 13 बच्चों का नामांकन दर्ज है। जबकि स्कूल में स्कूल खुली तब से 5 बच्चे ही उपस्थित हो रहे हैं 5 बच्चों के पीछे सरकार के लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं।यह भी एक देखने व सोचने का विषय है।