गुढागौडजी व उदयपुरवाटी को नीमकाथाना में जोड़ना कभी नहीं किया जाएगा बर्दाश्त- सैनी
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राम लुभाया कमेटी के अध्यक्ष राम लुभाया को ईमेल प्रेषित कर अवगत कराया है कि तहसील गुढ़ागोडजी व उदयपुरवाटी की बड़ागांव हांसल सर नाटास भाटी वाड बजावा छऊ खिंवासर सहित अनेक पंचायतें हैं जो झुंझुनू से 20 से 25 किलोमीटर जबकि नीमकाथाना से 80 से 90 किलोमीटर दूर पड़ती है।
इसी प्रकार उदयपुरवाटी तहसील की सिंगनोर भोडकी धमोरा झुंझुनू से 40 से 50 किमी किंतु नीमकाथाना से 70 से 80 किमी दूरी पर स्थित हैं। दोनों तहसीलों के सामाजिक राजनैतिक शैक्षणिक वह अन्य सरोकार झुंझुनू से जुड़े हुए हैं जबकि नीमकाथाना उनके लिए प्रतिकूल है।
झुंझुनू जिला मुख्यालय स्टेट हाईवे से जुड़ा हुआ है जहां पर हर वक्त राजस्थान रोडवेज व लोक परिवहन बसों के साथ ही अन्य निजी साधन उपलब्ध रहते हैं जबकि नीमकाथाना के लिए आवागमन का साधन केवल ग्रामीण टूटी फूटी सड़कें व गिने-चुने निजी वाहन उपलब्ध हैं जिस से नीमकाथाना की कनेक्टिविटी इन दोनों तहसीलों के लिए बहुत ही कम है।
सैनी ने कहा कि जबसे इन दोनों तहसीलों को नीमकाथाना में जोड़ने बाबत सुना है यहां की जनता में भयंकर रोष व्याप्त है फिर भी यदि नीमकाथाना में जोड़ा जाता है तो शासन प्रशासन को भयंकर जन आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। अतः तहसील गुढागौड़जी व उदयपुरवाटी को यथावत जिला झुंझुनू में ही रखने का आग्रह किया है।