उदयपुरवाटी राजकीय आयुर्वेद औषधालय एवं आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सावन के रिमझिम में रोपे पौधे
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) चुंगी नंबर 3 पर स्तिथ राजकीय आयुर्वेद औषधालय एवम् आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर रविवार को सावन के महीने की बरसी रिमझिम फुहारों के बीच यहां के हर्बल गार्डन में 9 पौधे चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ.राजेंद्र कुमावत के सानिध्य में लगाए गए। जिसमेआंवला,गुलाब, एलोवेरा,शतावरी,बिल्व, सहजन प्रजाति की सदाबहार बेल व लिली प्रमुख है। रविवार को सुबह हुई बरसात की फुहारों का आनंद लेते हुए धरती का श्रृंगार किया गया और गार्डन की शोभा बढ़ाई फिज़ा में हरियाली की चादर ओढ़ने व इस नेक कार्य में सहयोग करते हुए विकास बासनीवाल ने भी 3 गुलाब के पौधे गार्डन में रोपने के लिए दिए।हरितमा की चादर बढ़ाने में योग इंस्ट्रेक्टर ममता भोंकल,विकास कुमावत ने तो पहले भी अपने जन्मदिन पर पौधे लगाए थे।वेलनेस सेंटर पर यहां आए पर्यावरण प्रिय प्रकाश प्रजापति,स्नेहलता सैनी,बबीता सैनी, ज्योति, एकता कुमावत व विवेक कुमार का सहयोग भी इस पुनीत कार्य में रहा।