तखतगढ राजपुरा मैन रोड पर विधालयो के सामने नहीं बनाएं स्पीड ब्रेकर:हादसों का भय
तखतगढ (बरकत खा)
तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के नाग चौंक राजपुरा रोड स्थित पर इन दिनों सड़कों का जाल तो बिछाया जा दिया गया है, लेकिन चौक चौराहों भीड़भाड़ ओर स्कूल से पहले ब्रेकर नही बनाए गए हैं हैं जो अनहोनी की ओर इशारा कर रहे हैं।यदि ऐसी ही स्थिति रहीं तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। नगर के सबसे व्यस्ततम नाग चौंक पर चारों ओर से वाहनों का आवागमन होता है लेकिन ब्रेकर नहीं होने के कारण जहां वाहनों का आमना सामना हो जाता है तों वहीं जाम की स्थिति भी बनतीं है यदि वाहन चालक वाहनों की गति धीमी नं करें तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। राजपुरा रोड को लेकर दिशा सूचक संकेतक बोर्ड भी नहीं लगे हैं जिसके चलते बाहर से आने वाले वाहन चालक बेवजह गलत रास्तों पर चल देते हैं जिससे उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । अफसरों ने चौड़ीकरण ओर डामरीकरण कराकर सड़कों को चकाचक तों कर दिया गया , लेकिन उन पर पर्याप्त स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए ,ओर स्पीड ब्रेकर थे उन्हें भी तोड़ दिया गया है , यही हाल मुख्य सड़कों का भी है , न तों पार्षद ध्यान दें रहें , ओर न नगर पालिका प्रशासन , इनका जिम्मेदार कौन
इनका कहना है कि नाग चौंक राजपुरा पर 4 महीने पहले सड़क तो बना दिया है , एक किलोमीटर की दूरी में एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं है ,एक किलोमीटर दूरी के बिच में दो दो प्राइवेट स्कूल भी है , बच्चों का भी आना जाना लगा रहता है तेज गति से वाहन भी गुजरते हैं , बलाना व दुजाना के बिछ में टोल टैक्स के बचाने के चक्कर भी अति भारी वाहनों का भी इधर से गुजरन रहता है कभी भी बडा हादसा हो सकता है , कही बार पालिका प्रशासन को मौखिक व लिखित अवगत करवाने के बावजूद प्रशासन गहरी नींद सोया हुआ है