दुजाना गांव में छत्तीस कौम की बैठक, राम मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर घर घर आमंत्रण देने के आव्हान
दुजाना,पाली
सांडेराव: दुजाना में शुक्रवार को दुजाना गांव में अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रति जन जागरण हेतू समस्त ग्रामवासियों की बड़ी मीटिंग हुई जिसमें छतीस कौम के प्रतिनिधियों ने सक्रियता से भाग लिया।
मीटिंग में यह निश्चित किया गया कि अयोध्या से प्राप्त पूजित अक्षत( चावल) के रूप में समारोह का आमंत्रण घर घर पहुंचाया जायेगा। यह भी निश्चित किया गया कि आगामी 5.1.2024 को थिंगा थडा के ठाकुरजी मंदिर से वारी वाले दूदेश्वर महादेव मंदिर तक कन्याओं की कलश यात्रा प्रातः 9 बजे निकाली जाएगी। सभी ग्राम वासियों से निवेदन किया है कि इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में भाग लेकर सहभागिता सुनिश्चित करें।
यह भी निश्चित हुआ कि उसी दिन प्रातः 10 बजे पूरे गांव में जागरण यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी अपने अपने वाहन मोटर साइकिल, स्कूटी,कार, जीप या अन्य साधन लेकर आयेंगे और पूरे गांव के हर मोहल्ले गली में चावल बांटते हुए यात्रा का समापन वारी वाले दूदेश्वर महादेव मंदिर में करेंगे।
5 जनवरी से मकर संक्रांति तक जागरण जारी रहेगा।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22.1.2024 को गांव के घरों पर भगवा ध्वज लहराया जायेगा। गांव के सभी छोटे बड़े मंदिरों में सजावट की जायेगी और हनुमान चालीसा,भजन, रामधुन आदि होंगे। उस दिन को बड़ी दीपावली त्यौहार की तरह मनाया जायेगा। मीटिंग में समस्त ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभा का समापन जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष के साथ हुआ।