श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में शिविर का आयोजन :राष्ट्रीय सेवा योजना के पाँचवे दिन हुआ स्वच्छता रैली, मेहँदी व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

Dec 29, 2023 - 17:51
 0
श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में शिविर का आयोजन :राष्ट्रीय सेवा योजना के पाँचवे  दिन हुआ स्वच्छता रैली, मेहँदी व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में जमात के पास स्थित  श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के पाँचवे दिन महाविद्यालय में स्वच्छता सन्देश रैली,  मेहँदी व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में संचालित एनएसएस की दोनों इकाइयों कि स्वंय सेविकाओं ने उत्साह से हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश भूपेश व विशिष्ट अतिथि मेडीटेशन व ब्लॉक प्रिंट उत्पादक स्वेता मोदी जयपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय निदेशक डॉ ज्योत्सना सिखवाल द्वारा की गई। एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी सुशील बिजारणिया द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ भावना शर्मा के द्वारा आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

मां शारदे के सामने दीप प्रज्वलित कर व एनएसएस सॉन्ग के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि महोदय डॉ भूपेश ने बताया कि एनएसएस के माध्यम से आप सराहनीय कार्य कर रहे हैं और इस तरह के कार्यक्रम युवा पीढ़ी को नया मौका देते हैं, विशिष्ट अतिथि मोदी ने बताया कि ब्लॉक आर्ट व कैरियर रोजगार जीवन के सार्थक पहल है।
स्वच्छता सन्देश रैली कार्यक्रम संचालक पवन वर्मा के निर्देशन में स्वंय सेविकाओं को सभी अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो उदयपुरवाटी नगरपालिका  मुख्य स्थानों से निकलती हुई श्रीकृष्ण गौशाला पहुंची, वहीं मेहँदी प्रतियोगिता में प्रथम महारानी लक्ष्मीबाई ग्रुप से निरमा- कुमकुम, द्वितीय सहल कवँर से पूजा- समीक्षा, तृतीय स्थान पर सरोजनी नायडू ग्रुप से प्रियंका-वर्षा रही। सभी ग्रुपों की स्वयं सेविकाओं के लिए भोजन बनाने की व्यवस्था कल्पना चावला ग्रुप द्वारा की गई।   कार्यक्रम में इस अवसर पर  महाविद्यालय प्रवक्ता सुरेश चौधरी, विकास सैनी, राकेश सैनी, बुद्धराम गुर्जर, सुशीला सर्वा, सुमन सैनी, सरिता सैनी, कविता सैनी, किरण सैनी  आदि मौजूद रहे। आज छठे दिन मंच सजावट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी की जायेगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................