दुर्गा पूजा महोत्सव में आठवे दिन मां महागौरी का पूजन :गुड़ा मे चल रहा शिव शक्ति पूजन
उदयपुरवाटी /सुमेर सिंह राव
उपखंड क्षेत्र के गुड़ा गाँव के 1600 वर्ष प्राचीन गोस्वामी मठ में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव के आठवे दिन मां महागौरी का पूजन किया गया।
पंडित कमलेश जोशी ने बताया मां अपने भक्तो को अलौकिक सिद्धियों की प्राप्ति की ओर ले जाती है व असंभव कार्य भी संभव हो जाते है। जोशी ने बताया शास्त्रो के अनुसार मां पवित्रता, शांति, ज्ञान व तपस्या का प्रतिनिधित्व करती है।
पंडित कमलेश जोशी के सानिध्य मे मां मनसा की कृपा से शक्ति की उपासना, शिवाभिषेक, भजन संध्या, महाआरती व विश्व शांति के लिए भक्तो द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ किये । कार्यक्रम के मुख्य यजमान गंगा सिंह बीडा, मुंशी सिंह खोह व हजारी खल्वा खोह रहे।