विशाल स्वैच्छिक रक्तदान एवं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न
उदयपुरवाटी /सुमेर सिंह राव
कस्बे की जयपुर रोड़ पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में धनाराम विजय कुमार प्रतिष्ठान एवं ओम आई केयर एण्ड आंखों का अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान एवं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजक ओम आई केयर एण्ड आंखों का अस्पताल के निदेशक ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि बहन स्वर्गीय अनिता सैनी की द्वितीय पुण्यतिथि पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल स्वैच्छिक रक्तदान एवं निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसका गिरावडी गौशाला के महंत पूर्णानंद महाराज ने चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता की उपस्थिति में फीता काटकर शुभारंभ किया। विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रि लाईफ ब्लड सेंटर जयपुर की मेडिकल टीम द्वारा लगभग 200 यूनिट से अधिक युवाओं का रक्त संग्रहित किया, साथ ही नेत्र जांच के 200 मरीजों की निःशुल्क जांच व दवा एवं परामर्श दिया गया। इस दौरान रक्तदाताओं को खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकेश भूपेश एवं सीएचसी में सहायक लेखाधिकारी विजयपाल गोठवाल, खंड मुख्य चिकित्सा कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी नवीन शर्मा ने प्रशस्ति पत्र एवं 20 लीटर पानी की केन भेंटकर सम्मान किया। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।