श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय में सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में घूम चक्कर के पास स्थित श्री टोडरमल पीजी महाविद्यालय के परिसर में सात दिवसीय विशेष शिविर के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि शिक्षाविद् बजरंग लाल स्वामी थे l जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय सचिव पवन मिश्रा ने की l महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर फुलाराम कुमावत ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि बजरंगलाल स्वामी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है l इसी दौरान महाविद्यालय सचिव पवन मिश्रा ने बोलते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि स्वयंसेवकों को अपने कर्तव्यों एवं दायित्व का निर्वाह पूर्ण अपनी जिम्मेदारी से करना चाहिए l महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर फुलाराम कुमावत ने बताया कि स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहकर राष्ट्रीय सेवा योजना में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए l उसके बाद स्वयंसेवकों ने श्रमदान का कार्य किया l इस अवसर पर व्याख्याता राजेंद्र ढेनवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया l इस मौके पर महाविद्यालय के प्रवीण कुमार शर्मा, वीरेंद्र सिंह, सुनील कुमार भी उपस्थित रहे l राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी श्रवण कुमार ने सेवा योजना कार्य एवं उद्देश्यों के बारे में बताया और अंत में सभी का आभार व्यक्त किया l