लोगों को मार रहे पागल सांड पर एक घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
तखतगढ़ (पाली,राजस्थान/ बरकत खान) तखतगढ़ वार्ड नंबर 17 के मेघवालों वास के पास सोमवार सुबह से आतग का पर्याय बने सांड को आखिरकार नगर पालिका कर्मचारियों की मदद से काबू कर लिया गया । यह सांड यहां से गुजरते लोगों को को मारने के लिए पीछे दौड़ रहा था। जिस से बचने के लिए कई लोग वाहनों की चपेट में आते आते बस जाते। शाम को स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना नगरपालिका कर्मचारियों को दी। जिसे तुरंत नगर पालिका कर्मचारियों ने जे सी बी कि सायता से बड़ी उसे पकड़ कर गोशाला में डाला गया । इस मौके पर पहुंचे नगर पालिका के सफाई ऐएसआई मुकेश माली जमादार अमृत वाल्मीकि व जमादार धीरज वाल्मीकि रूपेश वाल्मीकि पार्षद सुरज वाल्मीकि के नेतृत्व मे कर्मचारियों ने कड़ी मुश्किल के बाद सांड को काबू करके ऐसी रस्सी की उसे ट्रॉली में बांधकर काबू किया। सूचना के बाद मौके पर गौशाला समिति के पदाधिकारी भी पहुंचे उनके साथ आए पशु चिकित्सालय ने बताया कि सांड पागल हो चुका है