श्याम सखा मंडल के तत्वाधान में फाग महोत्सव के आयोजन के तहत गोविन्दगढ़ कस्बे में निकाली गई बाबा श्याम की प्रथम विशाल रथयात्रा
फूलो - गुलाब व अन्य प्रकार के फूलों से सिंगार कर श्याम बाबा की भव्य झांकी बनाई गई, श्याम बाबा के दरबार मे आस्था की पताकाएँ और श्याम निशान लिए उमड़ पड़े भक्त
गोविन्दगढ़ (अलवर, राजस्थान/ योगेन्द्र द्विवेदी) शीश के दानी श्रीश्याम के दरबार में बाबा का दीदार कर हाजरी लगाने हाथों में श्याम पताकाएँ और श्याम निशान उठए सैकड़ो भक्तो ने बाबा श्याम की प्रथम विशाल रथयात्रा में बढ़चढ़ कर भाग लिया
मंडल अध्यक्ष भगवानदास खंडेलवाल ने बताया कि तिजारा पीठाधीश्वर ललित मोहन जी ओझा के सानिध्य में यहां के श्याम भक्तों द्वारा श्याम बाबा की रथ यात्रा का नगर भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमें पुष्प वर्षा, गुलाल वर्षा, इत्र वर्षा के साथ श्याम बाबा के 108 निशान तथा आकर्षक झांकियां निकाली गई
श्याम बाबा के 108 निशान को लेकर माता बहने झांकी में सबसे आगे चल रही थी जिसके बाद राधा कृष्ण जी की मनोहर झांकी थी और इसके उपरांत सांवरिया जी की मनोहर झांकी थी और रथ में खाटू नरेश श्याम बाबा की मनोहर झांकी निकाली गई यह विशाल रथ यात्रा बड़ा ही मनोहर दृश्य प्रस्तुत कर रही थी
जिसे कस्बे वासियों के द्वारा मंत्रमुग्ध होकर देखा जा रहा था जिसमें श्याम भक्त फूलों एवं गुलाल से होली खेलते हुए नजर आ रहे थे जिसमें कस्बे वासी भी आनंदपूर्वक एक दूसरे को गुलाल लगा रहे थे
यह शोभायात्रा कस्बे के कुंडे मंदिर से प्रारंभ होकर चारों बाजारों से निकलकर सैमला रोड स्थित सत्संग भवन पहुची जहां पर समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया| इस कार्यक्रम में कस्बे सहित दूर-दराज के श्याम भक्त भी भाग लेंने के लिए पहुचे