खुले में गौमास बिक्री को लेकर जनपंचायत का हुआ आयोजन, एसडीएम को सौपा ज्ञापन
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ सन्नी माथुर) पहाड़ी उपखण्ड क्षेत्र के गांवो मे खुले मे गोमास की बिक्री को लेकर पहाडी की प्रजापत धर्मशाल में एक जनप्रचायत का आयोजन हिन्दु जागरण मंच के अशोक सिह गूर्जर की अध्यक्षता किया गया।जिसमे आस पास के गांवो मे खुले मे बाइको पर गोमास बिक्री को लेकर चर्चा की गई।
जनपंचायत में ग्रामीणो ने अपनी पीडा बताते हुए खुलास किया हेै की आऐ दिनएक समुदाय विशेष के लोग चोरी की बाइको पर गौमाश पन्नीयो मे पेक करके बेचने आते हेे जिससे गांवो मे सीमित सख्या में रहरहे हिन्दु परिवार व्यथित है। मना करने पर असमाजिक तत्व या तो उनका पक्ष लेकर उनका उत्साह बढाने का काम कर रहे है। कभी कभी तो मना करने पर झगडे का उतारू हो जाते है।
बैठक के बाद लोगो ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्डाधिकारी संजय गोयल को ज्ञापन सौप कर गौकसी व गौमास बिक्रीपर रोक लगाने की मांग करते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है।इस मोके पर कुलदीप बेसला, महावीर सिह, दयाचंद, रणजीतसिह, सरेनी, रामकुमार नन्नू सिह,संतराम सिह खंण्डेवला, गंगोरा, पाण्डेका बुराना,गोपलगढ, ठेकडाबास, पापडा, अभयपुर, पहाडी, आदि गांवो के लोग मौजूद थे।