गांव अभयपुर की घटना: पीडित परिवार का जाने से मारने की धमकी देने पर जनपंचायत का हुआ आयोजन
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ सन्नी माथुर) पहाड़ी उपखण्ड के गांव अभयपुर में गत दिनो एक समुदाय विशेष के लोगो द्वारा अल्पसख्यक परिवार पर हमला करने के मामले को लेकर आसपास के गांवो के प्रमुख लोगो की बेठक सोमवार को कन्हेया लाल की अध्यक्षता में अयोजित की गई है।उसके बाद जिला कलेक्टर के नाम उपखण्डाधिकारी संजय गोयल को ज्ञापन सोपा गया है।
गत दिनो अभयपुर में अल्पसंख्यक हिन्दू परिवारों के साथ समुदाय विषेश के लोगो ने घर मे घुसकर मारपीट कर महिलाओ के साथ अभ्रदता की गई जिसमे कई लोगो गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसकी रिर्पोट सम्बधित थाने मे नामजद आरोपीयो के खिलाफ दर्ज कराई गई उसके बाद असमाजिक तत्व पीडित परिवार को धमकी आदि देकर परेशान करने में लगा हुआ है।
जिसको लेकर पूर्व विधायक गोपीचंद गूर्जर,जवाहर सिह बेढम, नन्नू सरंपच, निहाल सिह डाबक, तोता सिह केशरी सिह आजाद कुलदीप बैसला अशोक सिह गूर्जर हिन्दु जागरण मंच सहित आासपास के गांवो के दो दर्जन प्रमुख लोग मोजूद थे। बैठक के बाद ज्ञापन में अपराधीयो की जमानत होजाने के बाद धमकी दिये जाने को लेकर कार्रवाही कर पीडित परिवार को सुरक्षा की मांग की है। अगामी बैठक 15 अप्रेल को करने का निर्णय किया गया है