हथियारबंद बदमाशों ने भतीजे को पीटकर चारपाई से बांधा:सरपंच की पत्नी से 10 लाख रुपए व 8 लाख रुपए के जेवर लूटे
वैर भरतपुर राजस्थान(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
रुदावल- भरतपुर जिले की रुदावल तहसील के गांव सन्तोकपुरा में बीती रात चार नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने सरपंच के घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने सरपंच की पत्नी व भतीजे के साथ मारपीट कर भतीजे को चारपाई से बांध 10लाख रुपए की नकदी व तिजोरी से 10 तोला सोना व4 किलो चांदी के जेवरात ले गए। घटना की सूचना पर रुदावल थानाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सरपंच ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। गांव संतोकपुरा निवासी सरपंच हरलाल मीणा ने बताया कि वह किसी काम से फर्रुखाबाद गया हुआ था।उसका बड़ा बेटा रघुनाथ गांव में ही पुराने मकान में अपने परिवार के साथ रहता है
जबकि दूसरा बेटा मेघ सिंह नागौर में पटवारी है।वह अपने परिवार के साथ नागौर में रहता है।रात को सरपंच की पत्नी सरपो देवी घर के कमरे से सो रही थी। समलेश दूसरे कमरे में सो रहा था।रात करीब साढ़े 12 बजे चार हथियारबंद बदमाश घर के आगे बनी दीवार को कूदकर घर के अंदर घुस गए। बदमाशों ने सरपो देवी का मुंह बंद कर उसे घसीटते हुए कमरे में ले गए।इस दौरान समलेश जाग गया।समलेश ने बदमाशों से छीना झपटी की तो बदमाशों ने समलेश के सिर पर कट्टे के बट से एवं हाथ के अंगूठे पर चाकू से वार कर उसे चारपाई से बांध दिया। इसके बाद बदमाशों ने तीन कमरों की तलाशी ली। एक कमरे की आलमारी में रखे10 लाख रुपए एवं पूजा पाठ वाले कमरे में रखी तिजोरी का लांक तोड़कर 10 तोला सोना व4 किलो चांदी के जेवरात निकाल लिए। बदमाश करीब दो घंटे लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। जिसके बाद सरको देवी ने गांव में जाकर शोर शराबा किया।तब ग्रामीणों ने आकर समलेश को खोल कर रात करीब 3बजे पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना के बाद एफएसएल,एमआईयू एवं डांग स्क्वाइड टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।