उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने कोविड जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) वर्ल्ड विज़न इंडिया और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में कोविड जागरूकता रथ को उपखंड अधिकारी दिनेश शर्मा ने उपखंड अधिकारी कार्यालय से रवाना किया गया। इस रथ को एसडीएम दिनेश शर्मा के साथ बीसीएमएचओ के डी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस आयोजन को वर्ल्ड विजन इंडिया भरतपुर की तरफ से एडिसन (मैनेजर) , और कुमारी भारती शाक्य (रीजनल कोऑर्डिनेटर) और नरेश ने मिलकर किया। यह जागरूकता रथ आगामी तीन दिनों तक चलेगा और इसमें क़ामॉ डीग और भरतपुर एरिया कवर होगा और क़रीब 85000 पॉपुलेशन कवर होगी। इस जागरूकता रथ का उद्देश्य कोरोना से संबंधित व्यवहार को अपनाना और अधिक से अधिक टीकाकरण कराना है। जिसमे ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर लोगो में कोरॉना के प्रति जागरूकता पैदा करना है। साथ ही हम आपको बता दें कि वर्ल्ड विजन इंडिया ने समय-समय पर अपनी भागीदारी निभाई है और कोरोनावायरस काल में खास योगदान दिया है और वर्ल्ड विजन इंडिया की टीम ने भी हर क्षेत्र में जाकर लोगों की मदद की है।