गोविंदगढ़ कस्बे में 11000 की विद्युत लाइन छूने से ट्रैक्टर में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ कॉलेज परिसर में चारदीवारी का कार्य चल रहा है जिसके लिए ट्रैक्टर चालक डस्ट लेकर आया था और ट्रोली खाली करने के दौरान वहां से गुजर रही जलदाय विभाग की 11000 की विद्युत लाइन को ट्रॉली छू गई जिससे ट्रैक्टर के टायरों में आग लग गई और ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई
ट्रैक्टर में आग लगने की सूचना पर थानाधिकारी सुरेश सिंह पहाड़िया मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर में लगी आग को लोगों की सहायता से मिट्टी और पानी से बुझाने का प्रयास किया जिससे कि ट्रैक्टर में लगी आग को बुझाया जा सका
घटना की जानकारी मिलने पर विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत सप्लाई को बंद कर दिया गया और मौके पर विद्युत विभाग के कर्मचारी लोकेंद्र सिंह और सुभाष पहुंचे जिन्होंने frt की सहायता से विद्युत लाइन को सही किया
ट्रैक्टर चालक इरशाद निवासी बिजासना के अनुसार उसे वहां अंधेरे के कारण पता नहीं था कि ऊपर से 11000 की लाइन जा रही है और वह डस्ट को खाली करने के लिए ट्रॉली को आगे पीछे कर रहा था तभी वह विद्युत लाइन को छू गई और ट्रैक्टर के टायरों में आग लग गई साथ ही ट्रैक्टर चालाक ने बताया कि स्वराज 855 ट्रैक्टर 25 जनवरी को रामगढ़ स्थित एजेंसी से अभी लिया गया था और इस घटना में वह पूरी तरह से जल गया है