गोविंदगढ़ पुलिस की कार्यवाही, सैमला खुर्द में पुलिस पर हमला व दुर्व्यवहार करने के मामले में तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) सैमला खुर्द में पुलिस पर हमले एवं दुर्व्यवहार को लेकर अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम आईपीएस व सरिता सिंह अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर के निर्देशानुसार व कमल प्रसाद मीणा सीओ रामगढ़ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और हमला करने वाले अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही में थानाधिकारी सुरेश सिंह पहाड़िया के द्वारा क्षेत्र विशेष तलाशी अभियान चलाया हुआ है
जिसमें आज गठित टीम को एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है गठित टीम ने सैमला खुर्द मार्ग पर गफूर खान सुभान खान निवासी सैमला खुर्द को दबिश देकर गिरफ्तार किया
गौरतलब है कि सैमला खुर्द गांव में पुलिस पर हुए हमले एवं दुर्व्यवहार को लेकर पुलिस के द्वारा 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें अभी तक 3 गिरफ्तारियां हो चुकी है जिनमें दो महिलाएं एवं एक पुरुष है और अन्य लोगों की तलाश पुलिस के द्वारा जारी है जिसको लेकर पुलिस लगातार विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है जिसके चलते आरोपी घरों को छोड़कर फरार है वही सैमला खुर्द गांव में सन्नाटा छाया हुआ है और कोई भी व्यक्ति इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है