राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नांगल उदिया में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह
मुण्डावर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) निकटवर्ती नांगल उदिया ग्राम स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, अति विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि महेश गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष रजनी मामचंद चौधरी, सरपंच उम्मेदसिंह, सरपंच उमेश यादव, एमपीएस लीलाराम यादव, पूर्व सरपंच लीलाराम यादव, एडवोकेट अखिलेश कौशिक, अपर लोक अभियोजक रामावतार चौधरी एवं अध्यक्षता सरपंच संघ जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने की। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा शानदार विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में भामाशाह सम्मान, पूर्व विद्यार्थियों तथा शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, समय-समय पर आयोजन होने चाहिए। जिला प्रमुख़ छिल्लर ने बताया कि कोविड-19 के दौर के बाद यह पहला कार्यक्रम है, इस तरह के आयोजन में ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहता है, विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए निरंतर और कर्मबध अध्ययन पर जोर देना चाहिए, बच्चों को सच्ची निष्ठा और लगन से मेहनत करने की प्रेरणा दी साथ ही कहा कि असफलता एक चुनौती होती है उसे स्वीकार करें और क्या कमी रह गई उसको दूर करके सफलता प्राप्त करें। मंच संचालन अध्यापिका शुशीला ने किया। इस दौरान यादवेंद्र अध्यापक, प्रकाश चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, स्कूल स्टॉफ, विद्यार्थीगण मौजूद रहे।