ई-मित्र संचालक सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर आमजन को सुविधा करें प्रदान: सिंह
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) मार्च ड़ीग अटल सेवा केन्द्र पर रविवार को एलएसपी भूपेन्द्र सिंह , डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर अवदेश कुमार व ब्लॉक कोर्डिनेटर कुलदीप सैनी के निर्देशन में ई मित्र संचालकों का एक दिवसीय तकनीकी समस्या समाधान शिविर आयोजित किया गया जिसमें सफायर कंपनी के अधिकारियों द्वारा सभी कियोस्क धारकों को ई मित्रा संचालन में आ रही तकनीकी समस्याओं के समाधान की जानकारी दी देते हुए किए जाने वाले सभी कार्यों की निर्धारित रेट लिस्ट अपनी अपनी दुकानो पर लगाने के भी निर्देश दिए गए ।
डिस्ट्रिक्ट एलएसपी भूपेन्द्र सिंह व कोर्डिनेटर अवदेश कुमार ने सभी ईमित्र संचालकों को सरकारी रेटलिस्ट अनुसार ही आम जन को जनकल्याणकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए । इस दौरान सफायर कंपनी द्वारा ई मित्रा संचालकों को स्टेशनरी और रेट लिस्ट प्रदान की गई। इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के ब्लॉक प्रोग्रामर सचिन शर्मा , सूचना सहायक महेन्द्र सिंह , अटल सेवा कर्मी सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आये दर्जनों कियोस्क धारक व ईमित्रा संचालक मौजूद थे ।