नगर पालिका में एसीबी कार्रवाई प्रकरण से जुड़े महत्वपूर्ण मूल दस्तावेज चोरी होने का मामला थाने में दर्ज
अलवर, राजस्थान
बहरोड़ नगर पालिका में एसीबी कार्रवाई प्रकरण से जुड़े हुए महत्वपूर्ण मूल दस्तावेज चोरी होने का मामला थाने में दर्ज हुआ। थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि नगर पालिका के सहायक अग्निशमन अधिकारी नरेश कुमार मीणा ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि पालिका के मैं मैसर्स केपी इंटरप्राइजेज की मूल पत्रावली और एमबी बुक चोरी होने का संदेह है। उन्होंने विभिन्न शाखाओं में सर्च नोटिस देकर जानकारी हासिल की। लेकिन कहीं नहीं मिली। पालिका से चोरी हुई यह मूल पत्रावलियां तत्कालीन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनीषा यादव सहित अन्य से जुड़ी हुई है।
दरअसल मैसर्स केपी इंटरप्राइजेज के ठेकेदार कपिल गुप्ता के द्वारा ही भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करवाई गई थी। नगर पालिका में जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम के द्वारा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनीषा यादव, कैशियर यशोदा नंदन शर्मा, राजस्व अधिकारी संजीव शर्मा, जेईएन वीरेंद्र सिंह तथा एक दलाल अनूप सिंह को 85 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। नगरपालिका के चार जिम्मेदार अधिकारी सहित दलाल अभी तक जेल में बंद है। अब सवाल उठता है कि नगर पालिका से केपी इंटरप्राइजेज फर्म के ही दस्तावेज चोरी किसने करवाएं। क्या भ्रष्टाचारी अधिकारियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। आखिर भ्रष्टाचारियों को बचाने का कौन प्रयास कर रहा है। पत्रावलियां व एमबी बुक एसीबी कार्रवाई से पहले ही चोरी हो गए या बाद में चोरी हुए हैं। इसकी भी जानकारी नहीं है।
- मयंक शर्मा की रिपोर्ट