कैम्प में छाया वार्षिक सत्यापन में जीवित महिला को मृत बताकर विधवा पेंशन बंद करने का मामला
नारायणपुर,अलवर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढी मामोड में महगांई राहत तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत प्रशासन द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम, तहसीलदार, बिजली तथा जल विभाग समाज कल्याण रोडवेज विभाग के एईन सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे जरूरत गति से सभी कार्य हो रहे थे विशेष रूप से विगत दिनों से देखने को मिल रहा है दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र मौके पर ही बनाई जा करके पीपीओ जारी करना यह उपखंड अधिकारी बहुत बड़ी पहल है साथ ही साथ रजिस्ट्रेशन क्रमबद्ध तरीके से लाइन लगा लगा कर के किए जा रहे हैं और अभूतपूर्व सफलता की ओर बढ़ता उपखंड नारायणपुर।इस मौके पर सरपंच प्रत्याशी रही फूली देवी गुर्जर के द्वारा एसडीएम को शिकायत दी गई। मेरे को विधवा पेंशन योजना के तहत पेंशन मिलती थी जिसका मैंने 30 दिसंबर 2022 को वार्षिक सत्यापन भी करवाया था जिसको 5 दिन बाद 5 जनवरी को पंचायत में वार्षिक सत्यापन के बाद मृत घोषित करके उसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजदी गई। जब से मेरी पेंशन बंद हो गई तथा परिवादी महिला का पुत्र पूर्व निर्दलीय पंचायत समिति सदस्य भी रह चूका है तथा भाजपा के प्रदेश विस्तारक की जिम्मेदारी है |
फुली देवी का आरोप है कि मेरे को पंचायत के कर्मचारीयों द्वारा जानबूझकर मानसिक तथा सामाजिक तौर पर परेशान करने के उद्देश्य से कुटरचित कागजों के द्वारा मेरी पेंशन बंद की गई है यदि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो कलेक्टर को शिकायत कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखूंगी।