जोनेटा गांव में वीर तेजाजी महाराज के मेले में दर्शनो को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सकट ("अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा) सकट क्षेत्र के जोनेटा गांव के गुर्जर बास स्थित श्री वीर तेजाजी महाराज मंदिर पर रविवार को भाद्रपद शुक्ल पक्ष की नवमी को वीर तेजाजी महाराज का एक दिवसीय वार्षिक मेला आयोजित हुआ। मेले के अवसर पर मंदिर में भजन संध्या एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया। मंदिर के पिराने गणेश सिंह बैंसला ने बताया कि वीर तेजाजी महाराज के मेले का शुभारंभ नाग देवता की बांबी पूजन के साथ विधिवत किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं को नाग देवता के दर्शन करवाए गए। श्रद्धालुओं ने मेले में पहुंचकर वीर तेजाजी महाराज मंदिर में विराजित वीर तेजाजी की प्रतिमा के दर्शन किए और प्रसाद चढ़ाकर परिक्रमा कर मत्था टेक मन्नत मांगी। मेले के दौरान आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में दिनेश करनावर एण्ड पार्टी के कलाकारों के साथ ही बीधोता गांव की गोठिया पार्टी के छीतर कजोड़ व गिर्राज आदि कलाकारों के द्वारा वीर तेजाजी महाराज, हनुमान जी, शिव जी, राधा कृष्ण एवं अन्य देवी देवताओं के भजनों की प्रस्तुति दी गई। वही आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। मेले में गांव जोनेटा, करनावर, नारायणपुर, सकट, राजगढ़, बांदीकुई, बसवा, अलवर, दौसा, जयपुर, सीकर के अलावा दिल्ली हरियाणा व पंजाब आदि जगहों से श्रद्धालु पहुंचे। मेले के मौके पर नानूजी चौधरी, सीताराम, जगदीश, राजेश गुर्जर, श्याम जोनेटा, मानसिंह मीणा, धनपाल डीलर, रोहिताश, मुकेश शर्मा, राजू मीणा, शिवदयाल प्रजापत सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सकट संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट