मेवात क्षेत्र में सक्रिय पशुधन चोरों के हौसले बुलंद: मुबारिकपुर से 20 भेड चोरी, नौंगावा थाने में मामला दर्ज
नोगांवा (छगन चेतीवाल) हरियाणा से आए हुए चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वह पशुधन को भी चोरी करने से नहीं चूक रहे हैं पश्चिमी राजस्थान से भेंडों को लेकर मुबारिकपुर गांव भेडों को चराने के लिए पहुंचे गड़रियो की रात में 20 भेंड चोरी हो गई जिसे लेकर नौंगावा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
नवाराम ने बताया कि नौगांवा थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव में पश्चिमी राजस्थान से भेडों को चराने के लिए आए गडरिया की रात्रि में अज्ञात चोर 20 भेंडों को चोरी कर ले गए । सुबह जल्दी उठकर अपनी भेंडों की गिनती की तो जिनमें से 20 भेंड गायब थी नवाराम वह उसके साथी गडरिया लाका पुत्र जोगी जाति रेबारी ने नौंगावा थाने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भेड़ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया ।
भेंडों के मलिक लाका का कहना है कि अपने गांव से वह 300 भेंडों को लेकर चले थे लेकिन इससे पूर्व बीबीरानी के जंगल से 45 और कोटपूतली से 26 भेंड़ चोरी हो चुकी थी लेकिन अब नोगावां मुबारिकपुर से भी 20 भेंड चोरी हो गई अपनी भेडो की छानबीन मैं अपने दल व्यक्तियों को लगाया जिसमें उन्हें सफलता मिली उन्होंने हरियाणा के नूह जिले के एक गांव में अपनी भेड़ों के झुंड को पहचान लिया जिसकी शिकायत हरियाणा पुलिस को भी की नौगांवा पुलिस ने भेंड चोरों को हरियाणा से पकड़ लिया लेकिन चोरों ने भेंडों को तो काटकर बेच दिया अन्य जगह चोरी हुई भेड़ों का अभी तक कुछ भी पता नहीं लगा चोरी की हुई भेडो को काटकर बेचने वालों के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा कर दिया गया है अब देखना यह है कि हरियाणा सरकार इन गरीब पशुपालकों के साथ किस तरह न्याय करती है