गोविन्दगढ़ में शटर तोड़कर डेढ़ किलो चांदी व नगदी चौरी
गोविन्दगढ़ अलवर
गोविन्दगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में चोरों के द्वारा एक और वारदात को अंजाम दिया गया जहां 14 सितंबर की रात्रि को भी तीन दुकानों के ताले टूटने की घटना हुई थी वही रविवार की रात्रि को चोरों ने मुख्य बाजार स्थित विवेक ज्वेलर्स की दुकान पर शटल को तोड़कर चोरी को अंजाम दिया
चोरों में सर्राफा व्यापारी की दुकान को निशाना बनाकर सत्र को तोड़कर उसमें रखी डेढ़ किलो चांदी और कुछ नगदी पार कर ले गए चौपड़ बाजार में स्थित यह दुकान पुलिस थाना से कुछ दूरी पर ही स्थित है और रात्रि में हो रही यह घटनाएं पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान लगा रही हैं व्यापारियों के अनुसार चोरों के अनुसार विगत कुछ वर्षों से चोरियों को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन पुलिस विभाग एक भी चोरी को खोलने में नाकाम रहा है इन घटनाओं से व्यापारियों में भय का माहौल है क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते जहां व्यापार ठप हुए पड़े हैं वहां इन हालातों में चोरी की घटनाएं होना व्यापार को धराशाई कर देती है
बहरहाल चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने चोरो द्वारा तोड़ी गई दुकान का मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई और व्यापारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस का आश्वासन सही मायने में चोरों को धर दबोचा ने में कितने समय में कामयाब हो पाता है जिससे व्यापारियों में भय की समाप्ति हो सके