कोरोना संक्रमण बचाव हेतु चलाया जागरुकता अभियान
राजगढ़ अलवर
राजगढ़:- राजकीय महाविद्यालय, राजगढ़ द्वारा पंचायत स्तरीय कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु चलाए जाने वाले विशेष जागरूकता अभियान के तीसरे दिन ग्राम पंचायत श्रीचंद्रपुरा के राजकीय उच्च माध्य. विद्यालय के सेमिनार हॉल में प्राचार्य डॉ बी के गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि मनुष्य द्वारा अंधाधुंध प्रकृति से छेड़छाड़ करने, धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बना देने के कारण वन्य जीव जंतुओं को खतरा हो गया है इसलिए प्राकृतिक आपदाएं आती हैं कोरोना वायरस भी प्रकृति में। दखल देने का परिणाम है। डॉ गुप्ता ने कहा कि जागरूकता ही कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है। जागरूकता अभियान के। सह संयोजक डॉ कन्हैया लाल मीणा ने। कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपायों को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम संचालक टीम के डॉ हरिसिंह मीणा, डॉ महेंद्र कुमार शर्मा, डॉ जगफूल मीणा, डॉ शिवकुमार शर्मा, राकेश मीणा, एवं स्कूल के संचालक स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद प्रोपेसर पी एम मीणा ने दिया। कार्यक्रम के पश्चात महानरेगा में कार्य करने वाले ग्रामीणों को पंपलेट व मास्क वितरण कर महामारी के बचाव के उपाय बताएं वह चौराहा पर स्थित दुकानदारों व ग्राहकों को भी सोशल डिस्टेंसिंग रखना वह मास्क लगाने समझाइस की गई।
महावीर सैन की रिपोर्ट