व्यापारीयों व अग्रवाल समाज ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाही की मांग की

Jul 19, 2020 - 02:28
 0
व्यापारीयों व अग्रवाल समाज ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाही की मांग की

बयाना भरतपुर

बयाना 18 जुलाई। बयाना व्यापार संघ व अग्रवाल समाज की संयुक्त बैठक शनिवार को संघ के अध्यक्ष कमलआर्य की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कस्बे के व्यापारीयों की समस्याओं व एकता एवं मांगों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में शुक्रवार को कुछ पुलिस कर्मीयों की ओर से कस्बे के एक व्यवसाई युवक के साथ किए गए दुव्र्यवहार और उसे जबरन थाने ले जाकर प्रताडित करने के आरोप लगाते हुए पुलिस की कार्यशैली की निंदा करते हुए दोषी पुलिस कर्मीयों के विरूद्ध कार्रवाही की मांग की गई। बैठक में रिषी बंसल, हरीमोहन गर्ग,कपूरचंद, हेमंत, सौरभ, विष्णु सोनी, राधेश्याम, सतीश, प्रदीपआर्य, नरेश, पवन, मणि अग्रवाल,राजेश आदि भी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमल आर्य ने कहा कि कोरोना संकट की घडी में व्यवसाई वर्ग ने भी पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना वाॅरियर्स के रूप में काम किया था। किन्तु अब पुलिस कोरोना की आड में व्यापारीयों को ही परेशान व उनसे दुव्र्यवहार करने लगी है। जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने शुक्रवार को कस्बे के एक युवा व्यवसाई के साथ कुछ पुलिसकर्मीयों की ओर से बेवजह दुव्र्यवहार कर उसे थाने ले जाकर प्रताडित करने की निंदा करते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्रवाही की भी मांग की। इधर व्यवसाईयों के दूसरे संगठन ने सूचना जारी कर बताया है कि पीडित व्यवसाई व पुलिसकर्मीयों एवं अन्य व्यवसाईयों के मध्य हुई बैठक में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है और पुलिस कर्मीयों ने अपने व्यवहार को लेकर खेद व्यक्त किया है।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow