हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी हत्याकाण्ड के 03 आरोपी पुलिस हिरासत में:फायरिंग में बदमाश घायल -बुलेट प्रूफ जैकेट से पुलिसकार्मिकों की बची जान

Sep 7, 2023 - 07:09
Sep 7, 2023 - 07:49
 0
हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी हत्याकाण्ड के 03 आरोपी पुलिस हिरासत में:फायरिंग में बदमाश घायल -बुलेट प्रूफ जैकेट से पुलिसकार्मिकों की बची जान

 भरतपुर,राजस्थान

जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर ने तीनों बदमाशों पर 25-25 हजार रूपये का इनाम कर रखा था घोषित हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी तेजवीर तथा उसके साथी युवराज व बन्टी को पुलिस ने लिया हिरासत में जिला पुलिस भरतपुर के विभिन्न मुकदमों में वांछित था बदमाश तेजवीर भरतपुर लाते समय पुलिस थाना उद्योगनगर क्षेत्र स्थित मथुरा बाईपास पर हनुमान तिराहे पर शिफ्टिंग के दौरान बदमाशों ने की भागने की कोशिश बदमाश तेजवीर ने पिस्टल छीनकर पुलिस पर किये फायर बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से पुलिसकार्मिकों की बची जान अदम्य साहस व बहादुरी का परिचय देते हुये जान की बाजी लगाकर पुलिस टीम ने बदमाशों को लिया पुनः हिरासत में आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जबावी फायरिंग में तीनों बदमाश हुये घायल घायल तीनों बदमाश वर्तमान में अस्पताल में हैं जैर इलाज दिनांक 27.08.2023 को सर्कुलर रोड स्थित चौधरी मैरिज होम के पास बदमाश तेजवीर व उसके साथियों द्वारा हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उक्त घटनाक्रम के संबंध में धारा 302,307,34 ता.हि. व 3/25 (6) आर्म्स एक्ट थाना अटलबन्द पर पंजीबद्ध किया गया।

कार्यवाही :-

 जिसके संबंध में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु मृदुल कच्छावा जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर के निर्देशन में भूपेन्द्र शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर के सुपरवीजन में तथा वृताधिकारी वृत भरतपुर शहर व वृताधिकारी वृत ग्रामीण भरतपुर के नेतृत्व में बदमाशों की तलाश हेतु विभिन्न टीमों का गठन किया गया। मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपियों के बारे में आसूचना संकलित की जाकर पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न संदिग्ध व सम्भावित स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई। इसी दौरान बदमाशों की देहरादून में छिपे होने की सूचना प्राप्त होने पर तकनीकी टीम द्वारा सूचना का तकनीकी रूप से विश्लेषण किया गया। तकनीकी टीम द्वारा सूचना की पुष्टि किये जाने पर बदमाशों की तलाश में रवाना मुकेश कुमार पु.नि. प्रभारी डीएसटी व उनकी टीम ने देहरादून पहुंचकर संदिग्ध स्थान की घेराबन्दी कर 25-25 हजार के इनामी बदमाशों तेजवीर, युवराज, बन्टी को दस्तयाब करने सफलता अर्जित की।

 डीएसटी बदमाशों को लेकर देहरादून से भरतपुर के लिये रवाना हुई। भरतपुर सीमा में प्रवेश के बाद जब अनुसंधान अधिकारी मनीष शर्मा उ.नि. थानाधिकारी अटलबन्द मय पुलिस टीम के बदमाशों को स्वयं की कस्टडी में लेने पहुंचे तो थाना उद्योगनगर क्षेत्र स्थित हनुमान तिराहे पर डीएसटी द्वारा बदमाशों को अटलबन्द पुलिस को सुपुर्द किये जाने के दौरान बदमाश तेजवीर ने डीएसटी के जगदीश कानि. की पिस्टल छीनकर पुलिस पर जान से मारने की नीयत से पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। उल्लेखनीय है कि बदमाश तेजवीर शातिर प्रवृति का है तथा फायरिंग करने का आदि है। पुलिस टीमों द्वारा सरकारी गाडियों व पेडों की आड लेकर स्वयं की रक्षा की। फिर भी तेजवीर द्वारा की गई फायरिंग में गोली मुकेश कुमार पु.नि. प्रभारी डीएसटी तथा मनीष शर्मा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना अटलबन्द की बुलेटपू्रफ जैकेट में जाकर लगी। मौके का फायदा उठाकर तीनों बदमाश भागने लगे तो पुलिसकार्मिकों ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए बदमाशों का पीछा कर अदम्य साहस व बहादुरी का परिचय देते हुये आत्मरक्षा में बदमाशों पर फायर किए जिसमें तीनों बदमाश घायल हो गये। उक्त तीनों बदमाशों को पुनः पुलिस हिरासत में लिया जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहॉ पुलिस निगरानी में इलाज हो रहा हैं। उक्त घटनाक्रम के संबंध में प्रभारी डीएसटी भरतपुर द्वारा थाना उद्योगनगर पर पंजीबद्ध कराया गया है। हिस्ट्रीशीट अजय झामरी हत्याकाण्ड के प्रकरण थाना अटलबन्द तथा उक्त पुलिस कार्मिकों पर हुई फायरिंग की घटना के संबंध में दर्ज प्रकरण थाना उद्योगनगर में पिन्टू कुमार वृताधिकारी वृत ग्रामीण भरतपुर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है जो उक्त दोनों प्रकरणों में त्वरित व गुणवत्तापूर्वक अनुसंधान करते हुये बदमाशों के विरूद्ध माननीय न्यायालय में शीघ्र चालान पेश किया जाना सुनिश्चित करेगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................