स्पेक्ट्रा संस्था के बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता के लिए गांव में शिक्षकों ने चार्ट बनाकर लगाएं
अलवर
आज दिनांक 29 मई 2020 को स्पेक्ट्रा संस्था के निदेशक प्रदीप कुमार द्वारा बताया गया कि स्पेक्ट्रा संस्था के बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों ने कोरोना महामारी को लेकर जन जागरूकता और कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु चार्ट बनाएं और गांव में गली मोहल्लों में दीवारों पर लगाए जिनमें कोरोना को लेकर जन जागरूकता का संदेश दिया गया है
कार्यक्रम समन्वयक मोहम्मद नाजिर ने बताया कि शिक्षकों द्वारा ग्रामीण एरिया में मास्क के वितरण कर लोगों को समझाइश कर लोगों से आग्रह किया कि जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकले या साफी का प्रयोग करें एवं संस्था के शिक्षकों द्वारा लोगों को जो की दुकानों नुक्कड़ चौपालों पर बैठे हुए लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में बताया और समझाया कि अभी तक इस बीमारी का इलाज केवल सोशल डिस्टेंस ही एकमात्र विकल्प है एवं शिक्षकों द्वारा बालिकाओं को योग की शिक्षा भी दे रहे हैं जिससे गांव के लोग उन्हें देखकर योगा करें और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर बीमारियों से अपना बचाव कर सकें