बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को किया सार्थक, 20 दोस्तों ने की पहल 20 अभाव ग्रस्त बेटियो को लिया गोद

4 वर्षों से लगातार बालिका सुकन्या योजना के तहत जमा करा रहे एक - एक हजार रुपए की राशि, मुहिम को चलाने के पीछे यही मुख्य उद्देश्य समाज में लिंग भेद का अंतर समाप्त हो एवं बेटा बेटी एक समान का संदेश प्रसारित करने के साथ-साथ अभावग्रस्त बालिकाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़कर आगे बढ़ाना है!

Oct 22, 2020 - 21:31
 0
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को किया सार्थक, 20 दोस्तों ने की पहल 20 अभाव ग्रस्त बेटियो को लिया गोद

अलवर,राजस्थान 

बानसूर::- युवा जागृति संस्थान संरक्षक गिर्राज सैनी की पहल पर 4 वर्ष पूर्व 20 मित्रों ने मिलकर एक पहल आरंभ की जिसमें प्रत्येक ने 0-5 वर्ष की ऐसी बेटियां जिनके माता या पिता नहीं है अभाव ग्रस्त हैं या सिर्फ माता पिता के बेटियां ही है ऐसी 20 बालिकाओं को गोद लेकर प्रति वर्ष उनके खाते में डाकघर में 1000 रूपये नियमित जमा कराए जा रहे हैं अब तक कुल 80,000 रूपये इन 20 बालिकाओं के डाकघर खाते मे जमा कराए जा चुके हैं साथ में उक्त सभी बच्चियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए कॉपी पेन पेंसिल एवं अन्य जरूरी सामग्री इनके जन्मदिवस पर संस्था द्वारा नियमित पहुंचाई जा रही है
संस्था सचिव गोकुल सैनी ने बताया कि संस्थान का इस मुहिम को चलाने के पीछे यही मुख्य उद्देश्य समाज में लिंग भेद का अंतर समाप्त हो एवं बेटा बेटी एक समान का संदेश  प्रसारित करने के साथ-साथ अभावग्रस्त बालिकाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़कर आगे बढ़ाना है! अगर इस अभियान से जुड़कर कोई भी व्यक्ति बच्चियों को गोद लेना चाहता है तो हमारे युवा जागृति संस्थान, बानसूर (अलवर राजस्थान) पर हमे  संपर्क करें 

  • सुरेश कुमार की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................