अलवर जिले की मुख्य खबरें
अलवर
*एक साथ तेईस गिरफ्तार*
*कैफे के नाम पर....
*शहर कोतवाल अध्यात्म गौतम के अनुसार रात्रि गश्त में सूचना पर जय कॉम्प्लेक्स के पास तेज आवाज में ध्वनि प्रदूषण कर एक साथ झूम कर कोरोना महामारी में लॉक डाउन की अवहेलना करने पर 23 जनों को गिरफ्तार किया है।कैफे के नाम पर लव हॉट संचालकों को भी गिरफ्तार किया है।
*भिवाड़ी थानाप्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी के अनुसार वर्ष 2011 से ट्रक चोरी में फरार तीन हजार के ईनामी तारीफ को गिरफ्तार किया है।
*नीमराणा थानाप्रभारी हरदयालसिंह के अनुसार बिना फेस मास्क घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करने पर पचास चालान किए गए।
*नोगावा थानाप्रभारी मोहन सिंह के अनुसार एक हजार रुपए के साथ एक सटोरिए को गिरफ्तार किया।
*शिवाजी पार्क थाना इलाके में सड़क दुर्घटना में एक जने की हुई मौत
*टहला थाना क्षेत्र में लगातार मवेशियों के मरने से व्यथित और गुस्साए ग्रामीणों ने रास्ता किया था जाम।मौके पर अधिकारियों ने पहुंच कर समझाइस से रास्ता जाम खुलवाया।
**देशी पव्वे*
*हरसौरा थानाप्रभारी सत्यनारायण के अनुसार आशीष को अवैध शराब बेचते देशी शराब के 48 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है।
*विदाई समारोह में लॉक डाउन की उड़ाई धज्जियां*
*रपट कराई दर्ज*
*सब इंस्पेक्टर अजय सिंह के अनुसार लक्ष्मण राय, पूर्व पार्षद पवन दायमा और पवन चौहान भाजपा मंडल शहर अध्यक्ष ने नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट के विदाई समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क की अवहेलना करने का आरोप लगाकर रपट दर्ज कराई है।
राजीव श्रीवास्तव