जैन समाज के लोगो ने कर्नाटक में जैन संत आचार्य श्री काम कुमार नंदी की निर्मम हत्या को लेकर मौन जुलूस निकाल एसडीएम को सौपा ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़,अलवर (कमलेश जैन)
तहसील क्षेत्र के सकल जैन समाज ने कस्बे में मौन जुलूस निकाल कर जैन समाज अध्यक्ष सुमेरचन्द जैन के नेतृत्व जैन संत आचार्य श्री काम कुमार नंदी की निर्मम हत्या के मामले में गुरुवार को पुरुष एवं महिलाओं ने मौन जुलूस निकाल कर एसडीएम सुभाष यादव को राष्ट्रपति व कर्नाटक सीएम के नाम ज्ञापन सौपा।
गौरतलब है कि जैन समाज के लोग अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर जैन मंदिर में एकत्रित हुए और यहां बैठक आयोजित कर घटना को लेकर विरोध जताया। बाद में कस्बे में मुख्य बाजारों से मौन जुलूस निकाल कर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुचे और यहां राष्ट्रपति व कर्नाटक सीएम के नाम एसडीएम सुभाष यादव को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में आर्चाय के हत्यारों को फास्टट्रैक में सुनवाई करवाकर सख्त सजा दिलवाने, देशभर में अहिंसा के प्रचारक जैन संतों के पैदल बिहार के समय पूर्ण सुरक्षा देने तथा जैन समाज सहित सर्व समाज के संत जो आज आजीवन पैदल विहार करते हैं उनके लिए रात्रि विश्राम हेतु प्रत्येक 20 किलोमीटर पर सामुदायिक आश्रम स्थल बनवाने एवं प्रत्येक राज्य में श्रमण संस्कृति आयोग का गठन करने तथा देशभर के जैन तीर्थ मंदिरों में धर्मशालाओं के संरक्षण हेतु राष्ट्रीय जन कल्याण आयोग का गठन करने की मांग की।
इस दौरान सुमेर चंद जैन रामेश्वर दयाल जैन भीकम जैन अजीत जैन प्रदीप जैन सुभाष चंद जैन कमलेश जैन लोकेश जैन धीरज जैन मनोज जैन मुकेश जैन मोंटू जैन आदि सैकड़ों की तादाद में जैन समाज के महिला व पुरुष मौजूद रहे।